अपना दून

एमडीडीए काॅलोनी आइएसबीटी में कब दूर होगी पानी की किल्लत

काॅलोनीवासियों ने मामले में शीघ्र कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

डीबीएल संवाददाता / देहरादून

राजधानी देहरादून की आइएसबीटी स्थित एमडीडीए काॅलोनीवासी लंबे समय से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं उनका आरोप है कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। काॅलोनीवासियों ने मामले में शीघ्र कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

सूबे की सरकार जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल, हर घर जल जैसी परियोजना संचालित कर रही है वहीं राजधानी देहरादून की जनता को पानी की कमी के लिए विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। आइएसबीटी के नजदीक स्थित एमडीडीए काॅलोनी में पानी की उपलब्धता को लेकर काॅलोनीवासी बीते करीब पांच महीनों से जल संस्थान कार्यालय पित्थूवाला में गुहार लगा रहे हैं उनका कहना है पाइप लाइन में पानी की पूरी आपूर्ति न होेने से छत पर रखी टंकियों में पानी नहीं चढ़ पाता है मामले में विभाग की ओर से उन्हें केवल आश्वासन देकर समस्या से पीछा छुड़ाया जा रहा है। काॅलोनीवासियों ने पेयजल की आवश्यकतानुसार आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पेजयल की समस्या के निराकरण की मांग की है।

स्थानीय निवासी राजेश कुमार सोनकर, प्रदीप कन्नौजिया, आनंद कुमार सिंह आदि का कहना है कि यदि जल संस्थान जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं करता है तो समस्त काॅलोनीवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

मामले में जल संस्थान के अफसरों का कहना है कि एमडीडीए काॅलोनी के भीतर पानी के वितरण के लिए पाइपलाइन निर्माण निगम के द्वारा बिछाई गई है। टेक्निकल कारणों से काॅलोनी के आखिर छोर पर निर्मित इडब्लूएस फ्लैट में रहने वाले लोगों को पानी पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। काॅलोनीवासियों को समस्या के निराकरण के लिए एमडीडीए के निर्माण निगम से नई पाइप लाइन बिछाने की मांग करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button