घाट के विनसर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने उमड़े श्रद्धालु
घनश्याम मैंदोली /चमोली। श्रावण के महीने को भगवान शिव का प्रिय मास माना जाता है। यही कारण है कि इस महीने में महादेव की पूजा, अराधना का विशेष महत्व होता है। चमोली जिले के घाट स्थित विनसर महादेव (मोलेश्वर) मंदिर में इन दिनों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सोमवार को मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
सोमवार 30 जुलाई को घाट के विनसर महादेव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर महादेव की पूजा अर्चना की। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर सिंह ने बताया कि करीब पांच किमी पैदल चढ़ाई कर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए श्ऱद्धालु सामर्थ्य के अनुसार व्रत, उपवास, पूजन, अभिषेक आदि करते हैं। पूजा अर्चना के बाद मंदिर के प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि विनसर महादेव मंदिर में परम्परा के अनुसार गांव सैती के गूठ ब्राह्मण पूजा अर्चना करते हैं। मान्यता है कि सावन में महादेव की पूजा अराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।