उत्तराखंड
विश्व अल्पसंख्यक दिवस – बड़कोट में गोष्ठी का आयोजन
बड़कोट। अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनू मीर की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बड़कोट थाना प्रांगण में आयोजित गोष्ठी में राजकीय इंटर कॉलेज व बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज में व्याप्त ऊंच नीच और जातिवाद के खात्मे को लेकर अपने विचार रखे।
सोमवार को बड़कोट थाने के प्रांगण में आयोजित गोष्ठी में समाज में धर्म, जातिवाद और भेदभाव को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर बने कानून की जानकारी भी दी।
गोष्ठी में थानाध्यक्ष बड़कोट विनोद उनियाल, समाजसेवी डॉ. कपिल देव रावत, डॉ. रोहित भंडारी, आनंद राणा, सोबन, सकलचंद, सुरेंद्र रावत आदि ने भी अपने विचार रखे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, World Minority Day, Seminar