उत्तरकाशी छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र का आर्यन संगठन से इस्तीफा
दिलीप कुमार/उत्तरकाशी। रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार ने आर्यन संगठन से त्यागपत्र दे दिया है। उनके इस्तीफे की वजह संगठन में आपसी मतभेद का होना बताया जा रहा है।
रविवार को उत्तरकाशी के रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ आर्यन संगठन को अलविदा कह दिया। उन्होंने आर्यन संगठन के जिलाध्यक्ष कुलदीप ढौंढियाल को अपना इस्तीफा सौंपा। दीपेन्द्र कुमार ने कहा है कि लंबे समय से संगठन में जारी आपसी मतभेद से वह बेहद आहत थे, जिसके चलते उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर त्यागपत्र देने का निर्णय लिया।
इस मौके पर आर्यन संगठन के भगवान चन्द्र, मनोज मटवाल आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Aryan organization, Students Union President, resigns