दून में युवक ने पंखे से लटककर की आत्महत्या
देहरादून। दून के राजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पंखे पर रस्सी डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त की दी। घटना का कारण युवक का लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विपिन सिंह ने थाना राजपुर को सूचना दी कि उनके छोटे भाई कपिल सिंह सिवाच (23) पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम रजपुरा थाना गंगानगर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता 9 दून विहार जाखन, थाना राजपुर देहरादून ने अपने किराए के कमरे में पंखे पर रस्सी डालकर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना पर थाना राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली की मृतक में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग ले रहा था और पिछले कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार था। परिजनों का कहना है कि मृतक ने डिप्रेशन के चलते यह कदम उठाया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Youth, Hanging, Fan