देहरादून फुटबाल एकेडमी को एएफसी ग्राॅस रूट सर्टिफिकेट अवार्ड

देहरादून। देहरादून फुटबाल एकेडमी को एशियन फुटबाल काॅनफिडरेशन ग्रासरूट डे 2017 के सफल आयोजन पर आॅल इंडिया फुटबाल फेडरेशन द्वारा एएफसी ग्रासरूट सर्टिफिकेट अवार्ड 2017 प्रदान किया गया है। देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष एंव हैड कोच वीरेन्द्र ंिसंह रावत और सदस्यों ने मिलकर उत्तराखण्ड के स्कूलों के 6 से 19 साल के करीब 5000 बालक बालिकाओं को फुटबाल खेल के प्रति जागरूक किया।
कोच वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून एकेडमी ने वर्ष 2012 से ग्रासरूट में काम करने से आज 550 खिलाड़ियों को फुटबाल खेल की बारीकियां सिखाई गईं। रावत ने कहा कि इन उपिल्बधियों का ही नतीजा है कि फीफा अन्डर 17 वल्र्ड कप 2017 में उत्तराखण्ड से फुटबाल खिलाडी जितेन्द्र सिंह बिष्ट प्रथम ईलेवन भारतीय टीम में उप कप्तान की भूमिका के लिए चयनित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून एकेडिमी के पूर्व में अनिरूद्व थापा जो वर्तमान में भारतीय सीनियर टीम में हैं और दीपेन्द्र सिंह नेगी भी भारतीय टीम अन्डर 16 एवं अन्डर 17 में भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि एकेडमी की बालिकायें अनिता रावत, शिल्पा नेगी और भगवती का सलेक्शन भारतीय वूमैन लीग 2017 के लिए किया गया है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, AFC Grass Route Certificate Award, Dehradun Football Academy