संस्कृति एवं संभ्यता

टीएचडीसी में श्रद्धाभाव से आयोजित किया जा रहा दुर्गा पूजा उत्सव

ऋषिकेश। प्रगतिपुरम सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, ऋषिकेश द्वारा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के रसमंजरी परिसर ऋषिकेश में हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। 14 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ यह आयोजन से 19 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के रसमंजरी परिसर में विगत वर्षों की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भव्य पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति के साथ ही महासरस्वती, महालक्ष्मी, भगवान गणेश आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गयी हैं।

दुर्गा पूजा के अवसर पर 10 अक्टूबर को आराधना भवन टीएचडीसी कालोनी में हरियाली पूजा, 11 अक्टूबर को गणेषाम्बिका कलश पूजन, नव दूर्गा आह्वान पूजन व दुर्गा सप्तषती मूल पाठ व भजन कीर्तन के आयोजन किये गये। 23 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन व 29 अक्टूबर को हवन व पूर्णाहूति, कन्या पूजन व आरती का आयोजन प्रस्तावित है।

टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह व श्रीमती सिंह, निदेशक (तकनीकी) एचएल अरोड़ा व श्रीमती अरोड़ा, निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल व श्रीमती गोयल सहित कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूजा में भाग लिया। पूजा के दौरान प्रतिदिन संध्या में कई सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button