राजनीतिक

नेता प्रतिपक्ष के बिना शुरू हुआ विस का पहला सत्र

देहरादून। उत्तराखंड विधान सभा के इतिहास में आज एक फिर नया अध्याय जुड़ गया है। शुक्रवार को बिना नेता प्रतिपक्ष के ही विधान सभा सत्र शुरू हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष अपने नेता के बिना ही सदन में बैठा रहा।

विधान सभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो जबकि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में काबिना मंत्री इंदिरा हृदयेश सबसे आगे हैं। वहीं पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुजंवाल, रानीखेत के विधायक करन मेहरा, विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी इस दौड़ में हैं।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी व सोनिया गांधी के देश से बाहर होने के कारण नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है। वहीं भीतरी सूत्रों का यह भी कहना है कि अंतर्कलह भी नेता प्रतिपक्ष के चयन में एक बड़ी बाधा बना हुआ है।

Key Wprds : Uttarakhand, Dehradun, Vidhan Sabha Satra, Assembly Session, Opposition Leader

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button