अंतरराष्ट्रीय

बनबसा में नेपाल बार्डर पर निगरानी अभियान तेज

डीबीएल संवाददाता

बनबसा। भारत-नेपाल सीमा पर बीते दिनों हुए सीमा विवाद जैसी परिस्थतियों को रोकने और दोनों देशों के रिश्तों को कायम रखने के लिए सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की ओर से सीमा पर निगरानी अभियान को तेज किया गया है।
57वीं बटालियन मुख्यालय सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल अमृतपुर के कमाण्डेन्ट केसी राणा के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित एलआरपी (लोंग रेंज पेट्रोलिंग) के तीसरे दिन सुन्दरनगर बीओपी (मेलाघाट) पहुंची।

शुक्रवार को बनबसा बार्डर पर सभी सीमा स्तम्भों की जांच पड़ताल करते हुए सुन्दरनगर तक कुल लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय की गई। उप कमाण्डेन्ट संजीव तिवारी एवं सहायक कमाण्डेन्ट गौतम सागर के नेतृत्व में आयोजित यह एलआरपी कुल 40 जवानों के साथ सफलतापूर्वक की गई।

एरिया कार्यालय बनबसा के एसएओ बदरीश पंडित तथा इनकी टीम का भी पूरा सहयोग रहा। क्षेत्र के वन अधिकारी व कर्मी के अलावा स्थानीय पुलिस ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कार्यक्षेत्र के सभी सीमा स्तम्भों की जांच की। इस दौरान अवैध मार्गां का निरीक्षण भी किया गया और अतिक्रमण कैसे रोका जाए इस विषय पर भी चर्चा की गई।

Key Words : Uttarakhand, Champawat, Banbassa, Nepal Border, Surveillance expedition

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button