15 घंटे ठप रही गंगोत्री राजमार्ग पर आवाजाही
उत्तरकाशी। उत्तराखंड में बारिश का सीजन खत्म होने की कगार पर है लेकिन लगातार हो रही बारिश से चलते मुसीबत का दौर जारी है। गंगोत्री राजमार्ग पर रतूड़ी सेरा के निकट हुए भूस्खलन से करीब 15 घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। रविवार को भारी मुशक्कत के बाद बीआरओ कर्मियों ने मार्ग सुचारू किया और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
उत्तरकाशी जिले में बीते शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा, लेकिन जिला मुख्यालय से महज सात किमी दूर गंगोत्री राजमार्ग पर रतूड़ी सेरा के निकट अचानक भूस्खलन शुरू हो गया जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और मार्ग के दोनों ओर यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीआरओ कर्मियों को मार्ग से मलबा हटाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ी। लगातार हो रहे भूस्खल से कार्य शुरू नहीं हो सका। शनिवार देर रात तक मार्ग पर आवाजाही शुरू हो सकी, लेकिन रविवार सुबह दोबारा भूस्खलन होने लगा, जिसके बाद एक बार फिर से दोपहर तक बीआरओ कर्मियों ने मार्ग को सुचारू बनाया।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Gangotri Highway, Landslide