उत्तराखंड

केंद्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार में उत्तराखंड की उपेक्षा : प्रीतम सिंह

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमण्डल के विस्तार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तराखंड जैसे सीमान्त राज्य की पूर्ण रूप से उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार में उत्तराखंड की उपेक्षा की गई वह जनता केेे 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पांचों सांसद देने तथा 2017 के विधान सभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत देने वाली उत्तराखंड राज्य की जनता का घोर अपमान है।

रविवार को केंद्रीय मंत्रिमण्डल विस्तार को असंतुलित बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि मंत्रिमण्डल का विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, मगर इसमें सभी राज्यों खासकर उत्तराखंड जैसे सीमान्त राज्यों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए था, लेकिन भाजपा द्वारा जिस प्रकार उन राज्यों जिनमें विधान सभा के चुनाव होने हैं, को अधिक तबज्जो देकर जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो गया है कि उत्तराखंड जैसे राज्य भाजपा के ऐजेण्डे में नहीं हैं तथा केन्द्रीय मंत्रिमण्डल का असंतुलित विस्तार मात्र भाजपा का चुनावी ऐजेण्डा बनकर रह गया है।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Union Cabinet expansion, Congress reaction

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button