स्वास्थ्य

स्वास्थ्य शिविर में 15 सौ लोगों ने कराई जांच

बड़कोट। देहरादून के श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बड़कोट नगर पालिका के भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने 15 सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

रविवार को नगर पालिका के भवन में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित कीं। चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में कान और आंख के मरीजों की संख्या अधिक देखी गई।

बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जो शहरों के अस्पतालों में जाने से असमर्थ हैं उनके लिए इस तरह की पहल बेहद फायदेमंद और सराहनीय है। उन्होंने सूबे की नवनिर्वाचित सरकार से भी इस तरह के शिविर लगाकर राज्य के जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की उम्मीद जताई।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Madical Camp, Health Check

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button