कार्रवाई – ऋण एवं बीमा धोखाधड़ी करने वाले बैंक की सम्पति कुर्क

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
असहाय निर्बल के शोषण पर देहरादून जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
ऋण के बीमा होने के बावजूद भी आश्रितों की फजीहत कराने वाले बैंको पर जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल का सख्त एक्शन जारी है। एक नए मामले में विधवा महिला को प्रताड़ित करने पर जिला प्रशासन ने कैनफिन होम लिमिटेड की सम्पति कुर्क करने एवं 23 अगस्त को सम्पति नीलाम के आदेश जारी किए हैं।
देहरादून के चुक्खुवाला निवासी विधवा माला देवी ने डीएम ने फरियाद लगाई थी कि उनके पति उदय शंकर ने कैनफिन लिमिटेड बैंक से 20 लाख की धनराशि का ऋण मकान क्रय करने के लिए लिया था। बीमा एवं बैंक ऋण किस्त जमा कराये जाने के बाद भी बैंक द्वारा उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है जिसका असर उनके पूरे परिवार पर पड़ रहा है। मामले की छानबीन के बाद जिलाधिकारी ने बैंक की सम्पति कुर्क करने एवं नीलामी के आदेश दिए हैं।