देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में आई तीन फीसदी की कमी
भू-गर्भ वैज्ञानिकों व जल विशेषज्ञों ने देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 64.55 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल का संग्रहण आंका है। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 44 फीसदी है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 132 फीसदी तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 102 फीसदी है। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 157.799 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 253.388 बीसीएम का लगभग 62 फीसदी है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली संबंधी लाभ देते हैं।
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में जिन राज्यों में जल संग्रहण बेहतर है उनमें पंजाब, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, एपी एवं टीजी (दोनों राज्यों में दो संयुक्त परियोजनाएं) और तेलंगाना शामिल हैं। इसी अवधि के लिए पिछले साल की तुलना में हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु कम जल संग्रहण भंडारण वाले राज्य हैं।
Key Words : Water lable, reservoirs, Problem, state