उत्तराखंड

टिहरी में सेम नागराजा मेले का शुभारंभ – सीएम ने किया 42 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

टिहरी/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जनपद टिहरी के सेम मुखेम में सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार व बेईमानी पर लगाम लगाने के लिए दृढ़ संकल्प है, उन्होने प्राकृतिक सौन्दर्य से सराबोर इस क्षेत्र को पर्यटन के रुप में विकसित करने तथा प्रतापनगर को जोडने वाले डोबरा-चॉटी पुल के लिए 76 करोड रु0 स्वीकृत किये जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण में आधुनिक तकनिक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर उन्होने 42 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया साथ ही क्षेत्र के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा भी की जिसमें कई मोटर मार्ग, पेयजल योजना शामिल है।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में बिसातली से कठूली मोटर मार्ग का डामरीकरण एवु सुधारीकरण, स्यांसू-भैंगा-चौंधार मोटर मार्ग पर हॉटमिक्स कार्य, इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करना, पीपलडाली-मोंटणा-मदननेगी के लिए उत्तराखण्ड परिवहन सेवा, मूडथाथ से थाथगॉव मोटर मार्ग का डामरीकरण, कोटी-रौल्या-पुजाडगॉव मोटर मार्ग का निर्माण, गैरी ब्राम्हणों की-बुरांसखंण्डा, काण्डा-बसेली-थौलधार मोटर मार्गो का निर्माण/डामरीकरण, पीपलडाडी-स्यांसू मोटर मार्ग पर बने पुल की सुरक्षा हेतु भारी वाहन अवरोधक, डोबरा-भल्डियांणा-चौधार मोटर मार्ग का निर्माण, खेट पर्वत के लिए पेजयल योजना की स्वीकृति, अग्रोडा, लम्बगॉव डिग्रीकालेजों में जिलाधिकारी की जॉच रिर्पोट के आधार पर विज्ञान विषय खोले जाने की घोषणा शामिल है। इसके अलावा 1350.40 लाख से बने 23 किमी कोडार-दीनगॉव मोटर मार्ग पुर्नस्थापना का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने सेम मुखेम में सेम नागराजा के त्रिवार्षिक मेला एवं जात्रा का शुभारम्भ कर आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार सुदूर आंचलिक क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती सर्वोच्च प्राथमिकता से की जा रही है वही शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ठोस नीति बनायी जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद में टेलीमेडिसन सेवा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि वर्तमान में जनपद के 10 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को इससे जोडा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी माह तक उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा जहॉ पर टेली सेवायें उपकरणों से लैस बैलून तकनीक के आधार दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होने हजारों चिकित्सकों की आंचलिक क्षेत्रों में तैनाती किये जाने की भी बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद में टेलीमेडिसन सेवा का भी शुभारम्भ किया। उन्होने विभागों द्वारा लगायी गई विकास प्रदर्शनी स्टॉलों का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले इसके लिए अधिकारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।

इस अवसर पर विधायक विजय पंवार, अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवांण, जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई सहित बड़ी संख्या में जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Key Words : Uttarakhand, Tehri, CM, Nagaraja Fair, inaugurated,  Foundation, inauguration

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button