अभिनेत्री किरन दुबे को किया सम्मानित
देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोर चुकीं देहरादून की अभिनेत्री किरन दुबे को जीएमएस रोड स्थित ओलंपस हाई स्कूल में सम्मानित किया गया। किरन दुबे को लॉस एंजिलिस में हाल ही में हॉलीवुड फिल्म कम्पटीशन 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें फीचर फिल्म ‘वेयर इज शी नाउ‘ में शानदार एक्टिंग के लिए नामांकित किया गया था। इस फिल्म को अभी तक कई नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
फिल्म ‘वेयर इज शी नाउ‘ की सफलता के बाद किरन ने अपनी इस फिल्म का सीक्वल ‘वेयर आर वी नाउ‘ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके सीक्वल में भारत के कई शहरों को फिल्माया गया है। हाल ही में पुणे में इस फिल्म की शूटिंग संपन्न की गयी । किरन ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कहा कि, वह कुछ समय बाद मुंबई लौट जाएंगी और भारतीय सिनेमा में वापसी करेंगी।
ओलंपस हाई स्कूल की प्रिंसिपल अनुराधा पुंडीर मल्ल ने किरन दुबे को एक्टिंग करियर में नया मुकाम हासिल करने पर बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के मैनेजिंग डॉयरेक्टर कुनाल शमशेर मल्ल सहित शिक्षक और स्टाफ मेंबर्स व छात्र मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Film, Kiran Dubey, Honored