स्वास्थ्य
प्रदेश में डेंगू से निपटने को अलर्ट जारी
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी जिलों को डेंगू समेत तमाम मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग और मच्छरों को पनपने से रोकने के पुख्ता इंतजाम अभी से शुरू कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य महकमे डेंगू से बचाव के लिए विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। ।
शहरी विकास मंत्री व राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और शहरी निकायों को डेंगू की रोकथाम और बचाव को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चिकित्सालय में विशेष वार्ड बनाने, ब्लड बैंकों के साथ सामंजस्य स्थापित करने, प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों में रिक्त चल रहे आपातकालीन मेडिकल अधिकारियों के पदों पर समय से तैनाती किए जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने नगर निकायों के साथ मिलकर समय से फॉगिंग कराए जाने के लिए टीम गठित करने, लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू चलाने जैसी योजनाओं के लिए समय से बजट का प्रबंध करने के लिए कहा गया है।
Key words : Uttrakhand, Dehradun, Alert, Dengue