उत्तराखंड
अनिल कुमार रतूड़ी ने संभाला डीजीपी का पदभार
देहरादून। महानिदेशक सतर्कता अनिल कुमार रतूड़ी ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एमए गणपति उन्हें यह पदभार सौंपा।
आइपीएस अनिल कुमार रतूड़ी प्रदेश के 10वें डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। 1987 बैच के आइपीएस रतूड़ी राज्य गठन के बाद से ही पुलिस महकमे के अहम पदों पर तैनात रहे हैं। माना जा रहा है कि उनके इस लंबे अनुभव का लाभ भी पुलिस को मिलेगा। शाम को पुलिस मुख्यालय में पहले पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद मौजूदा डीजीपी एमए गणपति को विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, AK Raturi, New DGP Charge