उत्तराखंड के अंशुल जुबली ने जीती मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप

देहरादून। बंगलुरू में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के वालटर वेट कैटेगरी में देहरादून निवासी अंशुल जुबली ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने प्रतियोगिता के चार चरणों में अपनी फाइट से विरोधियां को परास्त किया। फाइनल राउंड में अंशुल ने 12-0 के अंतर के साथ गोल्ड मेडल जीता।
अंशुल की पहली फाइट वालटर वेट 70-77 किलोग्राम कैटेगरी में दिल्ली के मार्शल फाइटर राजीव को नाक आउट करके पहले क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में उन्होंने कर्नाटक के प्रमोद को हराकर सेमीफइनल में प्रवेश किया। तीसरी मुकाबले में अंशुल ने पंजाब के फाइटर बलबीर को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
15 जुलाई को हुए फाइनल में उन्होंने ईरान के मार्शल फाइटर अर्श शाह को 12-0 के अंक से हराकर चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम किया। पूर्व में भी अंशुल जुबली राष्ट्रीय स्तर की तीन चैंपियनशिप भी पिछले वर्षो में जीत चुके है।