उत्तराखंडसंस्कृति एवं संभ्यता
कृत्रिम हाथी पर सवार अर्जुन एवं श्रीकृष्ण का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
डीबीएल संवाददाता / बड़कोट : नगर में क्षेत्र की आराध्य देवी मां अटासीण भगवती के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। सात दिन से चल रहा अनुष्ठान सोमवार को हाथी के स्वांग और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
सोमवार को यहां कृत्रिम हाथी (स्वांग) की पारंपरिक तरीके से झांकी निकाली गई , लकड़ी से तैयार कृत्रिम हाथी पर सवार अर्जुन एवं श्रीकृष्ण का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने सुख समृद्धि एंव कोविड-19 महामारी से निजात दिलाने की मन्नत मांगी। अनुष्ठान में शामिल पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत ने कहा कि परंपराएं हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान हैं। इनका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर चरण सिंह, मुकेश टम्टा, अजय रावत, जयदेव चौहान, कृष्णा राणा, जयेंद्र सिंह, राजेश उनियाल आदि मौजूद रहे।