आयुर्वेद के विकास से मिलेगी नई पहचान: पीएम मोदी
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पतंजलि अनुसन्धान केन्द्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पतंजलि योगपीठ में अपने संबोधन में कहा कि पतंजलि अनुसंधान संस्थान से जड़ी-बूटियों एवं आयुर्वेदिक रिसर्च से सम्पूर्ण देश को फायदा होगा एवं विश्व पटल पर आयुर्वेद के विकास में नई पहचान मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सम्पूर्ण विश्व में योग के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। स्वामी रामदेव का संकल्प एवं समर्पण ही उनकी सफलता की जड़ी-बूटी है। पीएम मोदी ने कहा कि देश को सुखी एवं स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छता अभियान पर विशेष बल देना होगा। सभी देशवासियों को संकल्प लेना होगा कि कोई भी व्यक्ति गंदगी नहीं करेगा। यदि स्वच्छ वातावरण रखेंगे और गंदगी नही होने देंगे तो अनेक बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जायेंगीं। मोदी ने कहा कि देश की नई पीढ़ी स्वच्छता के प्रति सजग हो रही है। पंतजलि योगपीठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राष्ट्र ऋषि के रूप में सम्मानित किया गया।
पीएम ने किया वल्र्ड हर्बल इनसाइक्लोपीडिया का विमोचन :
हरिद्वार। पतंजलि अनुसन्धान केन्द्र के उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आचार्य बालकृष्ण के अनुसंधान ग्रन्थ वल्र्ड हर्बल इनसाइक्लोपीडिया का भी विमोचन किया। इस पुस्तक में 70 हजार से अधिक जड़ी बूटियों पर अनुसंधान के बारे में जानकारी दी गई है। जिसमें पिछले 10 वर्षों से कार्य चल रहा है और करीब 200 वैज्ञानिकों की टीम इस विषय पर कार्य कर रही है।