रक्तदान कर मनाया प्रदेश शिव सेना प्रमुख का जन्मदिन
देहरादून। शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार के जन्म दिवस के अवसर पर गुरूवार को लगभग 40 शिव सैनिकों ने दून अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। शिव सैनिकों ने इस अवसर पर लगभग 25 यूनिट रक्तदान किया। शिव सैनिकों ने दीपावली त्यौहार के मौके पर मरीजों को मिठाईयां व फल भी दिये।
शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि मैं सभी शिव सैनिकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे जन्म दिवस को यादगार बना दिया और जरूरत मंदों के लिए रक्तदान किया। गौरव कुमार ने देश व प्रदेश वासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैया दूज की भी बधाई दी है।
इस अवसर पर वासु, विकास राजपूत, पवन कुमार, निशांत गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, केशव पुनेठा, रवि गैरोला, सुभनिश कुमार, अमित कर्णवाल, शिवम गोयल, हरीश रावत, मनोज बोरा, अरविंद शर्मा, संजीव मैठाणी, राज नेगी, रोहित बेदी, मनोज सरीन समेत आदि शिवसैनिक मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Shiv sena, Donating, Chief Birthday