खेल

बालक वर्ग में पजिटिलानी व बालिका वर्ग में उभरेउफ ने जीता कबड्डी का खिताब

साहिया। न्याय पंचायत भंजरा में खेल महाकुंभ के तहत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

शनिवार को खेल महाकुम्भ के अंतिम दिन आयोजन अध्यक्ष बीएस राणा की अध्यक्षता में खेल की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में पजिटिलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका में ग्राम उभरेउफ प्रथम व ग्राम सैंज द्वितीय रहा। अंडर 14 बालक वर्ग में पजिटिलानी प्रथम व ग्राम खोई द्वितीय स्थान पर रहा। लंबी कूद बालक वर्ग में विवेक नेगी ने सबसे लंबी छलांग लगाई। जबकि कुनाल शर्मा को दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। बालकों की गोला फेंक प्रतियोगिता में सचिन अव्वल रहे। वहीं सुरेश दूसरे नंबर पर रहे। लंबी कूद बालिका अंडर 17 में ग्राम भंजरा की अंकिता बिष्ट प्रथम और सुरेउफ की दिवान सिंह द्वितीय रही। बालिकाओं की गोला फेंक प्रतियोगिता में ग्राम मलउफ की सपना तोमर प्रथम व खोई की रविना तोमर द्वितीय रही। राइका पजिटिलानी के प्रधानाचार्य बीएस राणा ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के बाद सामूहिक लोकनृत्य पेश किया गया।

इस मौके पर पीटीआई धनंजय घिल्डियाल, निर्णायक सुरेंद्र शर्मा, रणवीर सिंह, खेल समन्वय चतर सिंह नेगी, जयपाल सिंह चौहान, नरेंद्र तोमर खोई व चंदैउफ, रूपक पूरी, हुकम सिंह चौहान आदि मौजूद थे। मंच संचालन डीपी सिंह ने किया।

Key Words : Uttarakhand, Sahiya, Khel mahakumbh, Pjitilani, and Ubreuf, kabaddi Title

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button