मोरी से हिमाचल के लिए सड़क निर्माण शीघ्र – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र
– मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत डामटा में आयोजित यमुनाघाटी पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में हुए शामिल
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने शनिवार को डामटा में आयोजित यमुनाघाटी पिछड़ी, अनुसूचित जाति, जनजाति समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद के मोरी ब्लाक को हिमाचल प्रदेश सड़क से जोड़ने वाली सड़क के शीघ्र निर्माण करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत व सड़कों का सुदृढ़ीकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासनादेश के उपरान्त ही घोषणाएं की जा रही हैं। शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए राज्य सरकार बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। महाविद्यालयों में भी 180 दिन की पढ़ाई अनिवार्य की गई है। उन्होंने कहा कि पौड़ी के जिला अस्पताल से टेली रेडियोलॉजी की शुरूवात की गई है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में यह राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शीघ्र ही 23 अन्य अस्पतालों में टेली रेडियोलॉजी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने कहा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सबको समन्वय बनाकर कार्य करने होंगे।
इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक राजकुमार, मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान आदि उपस्थित थे।
key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Damta, CM, Mori Himachal Road, Constaction