पौड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ रंग ला रही मुहिम
पौड़ी। पर्यटन व संस्कृति नगरी पौड़ी में जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की अतिक्रमण के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम रंग लाने लगी है। जगह-जगह आढ़े-तिरछे खड़े वाहनों का चालान व उन्हें ट्रक भरकर थाने में जमा करने के साथ ही अवैध रूप से सड़कों पर पसरे ठेले-खोमचों का सफाया किए जाने से शहर की फिजा बदल गई है।
पौड़ी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के अभियान से आमजन अब राहत की सांस ले रहा है। प्रभारी जिला अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने लोगों और व्यापारियों से कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और किसी के साथ अन्याय भी नहीं होने दिया जाएगा। जहां नियमों का उल्लंघन हो रहा है उसे वख्शा भी नहीं जाएगा।
प्रशासन की ओर से मंगलवार शाम को अतिक्रमण के खिलाफ शुरू किया गया अभियान बुधवार को भी जारी रहा। मुख्य बस अड्डा, धारा रोड, अपर बाजार, माल रो रोड, श्रीनगर रोड, कोटद्वार रोड सहित विभिन्न मार्गों पर उप जिलाधिकारी सदर केएस नेगी, पुलिस उपाधीक्षक डीएस तोमर, थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल, एआरटीओ द्वारिका प्रसाद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
Key Words : Uttarakhand, Pauri, Campaign against encroachment, Successful