प्रधान संगठन के प्रतिनिधि बोले, शिकायत के आधार पर हो एसआईटी जांच
देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। गांवों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वच्छता व स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के प्रति भी उन्हें जागरूक होना होगा। प्रदेश प्रधान संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही अपेक्षा जताई कि वे एसआईटी जांच के विरोधी नही है लेकिन शिकायतों के आधार पर जांच की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम प्रधानों की समस्याओं के समाधान के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प है। गांवों को सुविधा सम्पन्न बनाने से ही हम गांवों को खाली होने से बचाने में सफल हो सकेंगे। इसमें हम सभी को अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। इसमें सभी को अपना सहयोग देना होगा। वहीं प्रदेश प्रधान संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मांग करी कि केवल उनकी एसआईटी जांच हो जिनकी शिकायत मिली है।
इस अवसर पर प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरवीर परमार, जिला अध्यक्ष टिहरी वासुदेव प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष नैनीताल कुन्दन सिंह वोरा, महासचिव रितेश जोशी आदि शामिल थे।