उत्तराखंड
पराक्रम: जौनसार के दाबला गांव के अजबीर सिंह चौहान को शौर्य चक्र सम्मान
डीबीएल संवाददाता / विकासनगर
देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जौनसार के दाबला गांव निवासी अजबीर सिंह चौहान को भारतीय सेना के प्रतिष्ठित शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
वीरता एवं साहस के बल पर अजबीर सिंह चौहान को जम्मू कश्मीर की सीमा पर आतंकवादियों से लोहा लेते हुए स्वयं की परवाह न करते हुए आतंकवादियों का डटकर सामना किया। उन्होंने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। अजबीर सिंह की वीरता व पराक्रम के लिए भारत के राष्ट्रपति ने उन्हें सेना के प्रतिष्ठित सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया।