शिक्षा का उद्देश्य बेहतर इंसान बनाना : जावड़ेकर
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार, 8 मार्च को नई दिल्ली में शैक्षिक प्रशासन में नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन विश्वविद्यालय(एनयूईपीए) द्वारा स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य हमारी प्रणाली में एक बेहतर इंसान को लाना है। इस लिए सभी को अपनी भूमिका और दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
जावड़ेकर ने कहा कि छात्रों की भलाई के लिए नवाचार प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए और इसमें अभिवावकों सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। नवाचार एक जीवन पर्यत्न प्रक्रिया है तथा इससे हमेशा बेहतर परिणाम आते हैं। उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु की उपलब्धि का हवाला दिया जिसने हाल ही में दुनिया के सबसे बेहतर छोटे विश्वविद्यालयों की सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है। जावड़ेकर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये शिक्षा अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभानी होगी।
इस अवसर पर पूरे भारत से लगभग 150 जिलों और विकासखण्ड स्तरों के शिक्षा अधिकारी तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।
Key Words : New Delhi, Education, Awards, Innovation