नानकमत्ता साहिब में अमावस्या पर लगाई आस्था की डुबकी
नानकमत्ता। उत्तर भारत के सुविख्यात एवं प्रसिद्ध लाखों लोगों की अस्था एवं विश्वास का केन्द्र ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में आयोजित अमावस्या पर हजारों की संख्या में पहुंची सगंत ने गुरूद्वारा साहिब की पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। गुरूद्वारा श्री हरी मन्दिर साहिब दरवार में शीश नवाकर पवित्र पीपल साहिब की परिक्रमा कर परिवार की सुख शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबन्धन कमेटी के तत्वावधान में प्रतिमाह आयोजित होने वाली अमावस्या पर्व पर गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया। धार्मिक दीवान में पहुंचे पंथ के प्रसिद्ध कथा वाचक रागी ढाडी जत्थों ने गुरूओं की महिमा का गुणगान किया।सगंत को गुरूओं के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत दी। संगत ने दूध वाला कुंआ, बाऊली साहिब, चित्र प्रदर्शनी के दर्शन भी किए। पर्व के उपल्क्षय में गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबन्ध कमेटी द्वारा सगंत के लिए लगंर का विशेष प्रबन्ध किया गया था।
Key Words : Uttarakhand, Nanakmatta Sahib, Dip the faith, moon