दून के कोरोनेशन अस्पताल में 21 को स्तन व गर्भाशय कैंसर की होगी निःशुल्क जांच

देहरादून। पं. दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय (कोरोनेशन) वैलनेस सेन्टर एनसीडी क्लीनिक में गुरूवार को निःशुल्क एक दिवसीय गर्भाशय व स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ. अजीत गैरोला ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षित विशेषज्ञों एवं आधुनिक मशीनों द्वारा स्तन कैंसर से संबधित जांचें एंव इससे बचाव के उपाय बताए जाएंगें।
राजकीय चिकित्सालय कोरोनेशन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एलसी पुनेठा ने बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक प्रमुख कैंसर है। 30 वर्ष से अधिक की आयु की महिलाओं में यदि छाती में दर्द व गांठ या सूजन होती है तो कैंसर का संदेह रहता है, इसका नियमित परीक्षण स्वंय द्वारा जाच आवश्यक है। कैंसर का यदि प्रारम्भिक अवस्था में उपचार हो जाता है तो यह पूर्णतः साध्य है। महिलाओं में स्तन कैंसर एक बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए ही इस निशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इस बीमारी की जानकारी देकर बचाव के उपाए बताए जा सकें।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Coronation Hospital, Free Screening, Breast cancer