दून में डिस्ट्रिक फुटबाॅल लीग का आगाज 17 नवंबर से
देहरादून/डीबीएल संवाददाता। देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित होने वाली लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक फुटबाॅल लीग का शुभारंभ 17 नवंबर से होगा। लीग में देहरादून जिले की कुल 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
डिस्ट्रिक फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव उस्मान खान से मिली जानकारी के अनुसार 17 नवंबर से दून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक फुटबाॅल लीग में देहरादून की 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिन्हें 2 ग्रुप में रखा गया है।
एसोसिएशन के अजय कार्की ने कहा कि फुटबाॅल खेल दून की पहचान माना जाता रहा है। इस पहचान को कायम रखने और फुटबाॅल के खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने युवाओं व खेल प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लीग मैच देखने आने की अपील की है।
ये टीमें कर रहीं हैं प्रतिभाग -ः
‘‘ग्रुप ए’’
यूके पुलिस
राइजिंग स्टार
खलंगा ब्याॅज
देहरा इलेवन
अधोइवाल ब्याॅज
काॅरबारी
यूनाइटेड गढ़वाल
शिवालिक
‘‘ग्रुप बी’’
गढ़वाल स्पॉर्टिंग
दून यूनाइटेड
विजय कैंट
अक्रांता
एक्सोड्स
स्पोर्ट्स हाॅस्टल
केवी स्पॉर्टिंग
दून ईगल्स स्पोर्ट्स
जिप्सी यंग