जनिए ! क्या हैं बच्चों के अधिकार ?
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बीते गुरूवार को ‘बाल शिक्षा एवं सुरक्षा’ विषय पर आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य विषयों पर मंथन किया गया। इस दौरान बच्चों के अधिकारों पर चर्चा की गई। आइये ! जानिये बच्चों के अधिकारों के बारे में -:
– पैदा होने का अधिकार – नाम एवं राष्ट्रीयता होने का अधिकार।
– स्वतंत्रता का अधिकार, साथ ही अपने परिवार के साथ रहने का व परिवार द्वारा स्वयं की देखभाल किए जाने का अधिकार।
– अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार।
– अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करने का अधिकार।
– पर्याप्त भोजन, आवास एवं पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार ।
– अच्छे आचार-व्यवहार और तौर तरीके सीखने का अधिकार।
– युद्ध, झगड़ों, खतरे एवं हिंसा के दौरान बचाव का अधिकार।
– शांतिपूर्ण समुदाय में जीने का अधिकार।
– सरकार द्वारा बचाव व सहयोग किए जाने का अधिकार।
– अपने विचारों को व्यक्त करने का अधिकार।
– संगठनों से जुड़ने एवं शांतिपूर्ण सम्मेलनों में भाग लेने का अधिकार।
– खेल एवं मनोरंजन के अवसरों का अधिकार।
यह भी जानिए !!
यदि कहीं बाल अधिकारों के उल्लंघन/यौन शोषण के मामलों की शिकायत मिलती है तो 1098 चाइल्ड लाइन (निःशुल्क फोन सेवा) पर सम्बंधित क्षेत्र के थाने/राजस्व क्षेत्र/ सम्बंधित जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य/सम्बंधित जिले के जे0जे0 बोर्ड/स्कूलों से सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी या राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। साभार : उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग