उत्तराखंड
हे0न0ब0गढ़वाल विश्वविद्यालय – नवनियुक्त कुलसचिव डाॅ0 अजय खण्डूड़ी ने संभाला पदभार

डीबीएल संवादसूत्र
श्रीनगर/पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर के नवनियुक्त कुलसचिव डाॅ0 अजय कुमार खण्डूड़ी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कुलसचिव डाॅ0 खण्डूड़ी पूर्व में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।
डाॅ0 खण्डूड़ी ने अपनी सेवा की शुरूआत भारतीय नौसेना से की थी। वह केंद्रीय सेवा के कई संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डाॅ0 खण्डूड़ी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध कार्यों को बढ़ावा दिये जाने की दिशा में कार्यों को और भी अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी। छात्रावास, पुस्तकालय सुविधा को बेहतर बनाने के साथ ही नवनियुक्त कुलसचिव ने विश्वविद्यालय की नैक एवं एनआईआरएफ रैंकिंग में गुणवत्ता सुधार लाये जाने को भी अपनी प्राथमिकता बताया।