डॉ. निशंक ने पीआरएसआई के कार्यों को सराहा
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने शिष्टाचार भेंट की। डॉ. निशंक ने पीआरएसआई के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ. पाठक ने डॉ निशंक को अपनी पुस्तक ‘विश्व धरोहर गंगा’ की प्रति भी भेंट की।
पीआरएसआई राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान डॉ. निशंक ने कहा कि आज के दौर में जनसंपर्क की उपयोगिता बेहद अहम् है। उन्होंने पीआरएसआई के कार्यों को सराहनीय बताया।
डॉ पाठक ने पीआरएसआई के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीआरएसआई के देशभर में 25 चैप्टर से जुड़े पदाधिकारी जनसंपर्क कार्यों के माध्यम से समाज की मजबूती और विकास के लिए कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय ‘जनसम्पर्क का महाकुम्भ’ कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड में किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर पीआरएसआई महासचिव निवेदिता बैनर्जी, देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, अमित पोखरियाल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, DR. Nishank, PRSI, Meet