आशारोड़ी के पास रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत – दर्जनों चाटिल

देहरादून। डाट काली मंदिर के निकट अशारोड़ी की तरफ आ रही सहारनपुर डिपो रोडवेज की बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की भिड़ंत से बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर क्लेमेनटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को अस्पताल पहुंचाया। बस में करीब 30-35 सवारियां बैठी थी, जिनमें करीब 15 लोगो को चोटें आईं।
मिली जानकारी के अनुसार बस और ट्रक दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुर्घटना में बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बस में सवार अन्य घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटना का कारण ट्रक का तेज रफ्तार में होना और मोड़ पर ओवर टेक करना बताया जा रहा। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराया।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Roadways bus, Truck, Exident