दून में लगी फॉल विंटर प्रदर्शनी, किफायदी दामों पर मिल रहा सामान

देहरादून। दो दिवसीय फॉल विंटर प्रदर्शनी का आयोजन चकराता रोड स्थित होटल रमाडा में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखण्ड के नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने फीता काटकर किया।
शनिवार को फॉल विंटर प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए नरेन्द्र जीत सिंह बिंन्द्रा कहा कि सर्दी के दिन अब शुरू हो गये हैं। प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे सर्दियों में पहनने वाले कपड़े मौजूद हैं जिससे लोगों को मनपसंद खरीदारी करने का मौका मिलेगा।
प्रदर्शनी के आयोजक नेहा दयाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी में महिलाओं की पसंद का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मेरठ की डिजाइनदार ज्वैलरी के अलावा हाथ से बनाये गये सामानों को रखा गया है। दीवाली का त्यौहार के मद्देनजर प्रदर्शनी में घर की सजावट के लिए भी काफी कम कीमतों पर सामान उपलब्ध है।
प्रदर्शनी में लगभग 25 स्टॉल मौजूद हैं। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। आयोजक नेहा दयाल ने देहरादून वासियों व महिलाओं से आग्रह किया कि वे प्रदर्शनी में जायज दामों पर उपलब्ध सामान की खरीदारी के मौके का लाभ उठायें।
Key Words : uttarakhand, Dehradun, Fall Winter Exhibition