अपना दून
आंधी-तूफान का अलर्ट जारी – दून के स्कूलों में कल (08 मई) को छुट्टी घोषित
देहरादून। भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून में अगले 48 घंटे में तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दून के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में मंगलवार (08 मई) को छुट्टी घोषित कर दी है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की दून में आंधी-तूफान (70-80 किमी प्रति घंटा) चलने की चेतावनी पर कार्यवाही करते हुए जिले के सभी शासकीय/अशासकीय एवं निजी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला प्रशासन ने इस बारे में जिले के शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशों का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।