उत्तराखंड
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में अजगर के घुसने से हड़कंप
देहरादून। देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में अजगर को देखकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टॉफ ने मामले की सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सटे जंगल से एक अजगर एयरपोर्ट कैम्पस में घुस गया। अजगर को देखकर एयरपोर्ट में हडकंप मच गया। सिक्योरिटी स्टॉफ ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम के आने तक एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने किसी तरह अजगर को एक बोरे में बंद कर दिया। जिसके बाद अजगर को वन कर्मियों को सौंप दिया।
वन कर्मियों ने अजगर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया, जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों और स्टॉफ कर्मियों ने राहत की सांस ली।