उत्तराखंड

पंचायत प्रतिनिधियों का महाकुंभ 16 नवंबर को हरिद्वार में

देहरादून। प्रदेश के पंचायतीयराज मंत्री अरविन्द पाण्डे के निर्देशानुसार 16 नवम्बर को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला/पंचायत महाकुम्भ का आयोजन जनपद हरिद्वार में किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कि इस कार्यशाला/पंचायत महाकुम्भ में स्वच्छता का संकल्प लिया जाना है तथा प्रतिनिधियों को राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों हेतु जारी की गयी ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नीति की जानकारी के अतिरिक्त पंचायतराज व्यवस्था जीपीडीपी की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा विभिन्न विभागां द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

पंचायत महाकुम्भ में प्रदेश के समस्त जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, समस्त प्रधान ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायत की समितियों के महिला अध्यक्षों तथा विभागीय कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। विभाग की ओर से पंचायत महाकुम्भ के आयोजन के लिए विकास खण्ड स्तर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है और उन्हें निर्देश दिये गये है कि वे पंचायत महाकुम्भ में प्रतिभाग करने वाले कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों की सूची अपडेट, मोबाइल नम्बर और निदेशालय की ओर से जारी किए गए आईकार्ड उपलब्ध करवायें। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभागियों को लाने व जाने वाली प्रत्येक वाहनों के साथ एक समन्वयक अधिकारी को नियुक्त किया गया है जो समस्त कार्यवाही से अवगत करायेंगे साथ ही प्रतिभगियों को पंचायत महाकुम्भ में लाने व ले जाने की पूर्ण जिम्मेदारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत की होगी।

Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Haridwar, Panchayat Representative, Mahkumbh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button