चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी टेली रेडियोलॉजी सेवा – सीएम
– मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पौड़ी में निजी सहभागिता अन्तर्गत टेली रेडियोलॉजी सेवा का किया शुभारंभ
पौड़ी/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पौड़ी से लोक निजी सहभागिता के अन्तर्गत टेली रेडियोलॉजी सुविधा का शुभारंभ किया। पौड़ी के जिला चिकित्सालय समेत राज्य के 12 अस्पतालों में इस सेवा को शुरू कर दिया गया है। टेली रेडियोलॉजी सुविधा को अपनाने वाला उत्तराखण्ड पांचवां राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा राज्य की चिकित्सा के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को हर बीमारी का उपचार तय समय पर मिल पायेगा।
जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान टेली रेडियोलॉजी सुविधा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सुविधा से एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई एवं मैमोग्राफी संबंधित त्वरित जांच होगी। टेली रेडियोलॉजी की सुविधाएं राज्य के 35 चिकित्सालयों में प्रदान की जाएंगी। जांच में लगने वाले समय की बचत एवं उपचार व्यय में भी कमी आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अन्य 23 स्थानों पर भी यह सेवा शीघ्र ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में रेडियोलॉजी की सेवाएं ‘‘वाइटल हैल्थ ग्रुप‘‘ द्वारा उपलब्ध करायी जाएंगी। राज्य के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में इस तकनीक से स्वास्थ्य सेवाओं में निश्चित ही सुधार आएगा।
प्रदेश में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश से डाक्टरों को राज्य में सेवाएं देने के लिए आमंत्रित किया गया है। केरल, मिजोरम, उड़ीसा तथा असम आदि क्षेत्रों से डाक्टरों को प्रदेश में तैनात करने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इसके अलावा सेना प्रमुख से वार्ता कर सेवा निवृत्त पेशेवर डाक्टरों को भी सेवाएं देने के लिए बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेना समेत अन्य राज्यों से दो हजार से अधिक डाक्टरों के आवेदन प्राप्त हो गये हैं। शीघ्र ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उन्हें सेवाएं देने के लिए तैनात किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली के अलावा महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, वाइटल हैल्थ ग्रुप सीईओ डॉ. अनूप चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस राणा ने अपने विचार व्यक्त किये।
भ्रष्टाचार रोकने को 1905 टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत :
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को कदापि सहन नहीं करेगी। उन्होंने लोगों से भी भ्रष्टाचार में सहभागिता न करने की अपील की। कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार होने पर 1905 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
Key Words : Uttarakhand, Pauri, CM, Tele-Radiology Service, Milestone, Medical Field