डीबीएल संवाददाता
चमोली/घाट। चमोली जिले के विकासखण्ड घाट के गाँव सरपानी के महावीर सिंह नेगी कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट के समय में लोगों के मददगार बनकर मिसाल बन गए हैं। महावीर का कहना है कि सामाजिक दायित्व हमारी जीवन शैली का अभिन्न अंग है। वह शौभाग्यशाली हैं कि उन्हें जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर मिला है।
घाट विकासखण्ड के मुख्य बाजार से आसपास के गांवों तक जरूरतमंदों के लिए राशन व दवाइयां कंधे पर ढोकर उनके घर तक पहुंचाना महावीर सिंह की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। ग्राम पंचायत सरपानी की ग्राम प्रधान के पति महावीर सिंह सामाजिक सरोकारों से जुड़े हर कार्य में अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं। कोरोना महामारी के संकटकाल में वह स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करवाने में भी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।