इंद्रपाल कोहली को ‘भारत तिब्बत सहयोग मंच’ उत्तराखंड के महामंत्री का पदभार
देहरादून। गंगोत्री धाम के रावल हरीश सेमवाल ने हिन्दू जागरण मंच एवं राष्ट्रीय सिख संगत से जुड़े रहे इंद्रपाल सिंह कोहली को ‘भारत तिब्बत सहयोग मंच’ उत्तराखंड का महामंत्री मनोनीत किया गया है।
गंगोत्री धाम के रावल एवं ‘भारत तिब्बत सहयोग मंच’ उत्तराखंड के अध्यक्ष हरीश सेमवाल की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार देहरादून निवासी इंद्रपाल सिंह कोहली को ‘भारत तिब्बत सहयोग मंच’ उत्तराखंड का महामंत्री मनोनीत किया गया है। उन्होंने आशा जताई है कि कोहली पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
इंद्रपाल सिंह कोहली मूलतः देहरादून जिले के मसूरी निवासी हैं। बीते करीब डेढ़ दशक से वह दून में निवास कर रहे हैं। इंद्रपाल कोहली 25 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई से जुड़े रहे हैं। कोहली ने हिन्दू राष्ट्रीय मंच और राष्ट्रीय सिख संगत को भी अपनी सेवाएं दी हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, India Tibet Support Forum, General Secretary