उत्तराखंड
रामनगर में खुला देश का पहला फाइकस गार्डन
रामनगर। नैनीताल जिले की रामनगर वन प्रभाग की 11 हैक्टेयर भूमि में स्थापित स्मृति वन की ढाई हैक्टेयर भूमि पर रामनगर वन प्रभाग व कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति ने देश का पहला फाइकस गार्डन बनाया है। गार्डन का उद्धाटन रविवार को जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने किया।
फाइकस गार्डन में 1100 से ज्यादा फाइकस प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं, जिनमें बड़, पीपल, बेडू, पाखड़ और बरगद आदि पौधे शामिल है। वन विभाग विभाग व कल्पतरु संस्था के अलावा क्षेत्र की कई समाजसेवी संस्था और स्कूली बच्चों ने गार्डन को तैयार करने में अपना योगदान दिया।
Key Words : Uttarakhand, Ramnagar, Open, Ficus Garden