महिला वोटरों को जागरूक करने के लिए “महिला चौपाल” का आयोजन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून
व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विधानसभा क्षेत्र सहसपुर के शेरपुर गांव के ग्रामीणों के साथ उत्तराखण्ड मुख्य निर्वाचन आयोग एवं देहरादून निर्वाचन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महिला वोटरों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने करने के लिए महिला चौपाल का आयोजन किया गया। महिलाओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन में वोट डालने प्रशिक्षण के साथ मशीन के कार्यप्रणाली के विषय में मुख्य निर्वाचन आयोग के स्वीप काॅडीनेटर ने जानकारी दी।
कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगजनों को पोस्टल बैलट पैपर से मतदान, वोटर लिस्ट में अपना पता बदलने, नाम एवं फोटो संशोधन के विषय में जानकारी दी गयी। महिलाओं द्वारा मतदान से संबंधित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखण्ड से सुजाता, स्वीप काॅडीनेटर देवेन्द्र थपलियाल, सीडीपीओ सहसपुर राहुल सिंघल सहित राज्य परियोजना समन्वयक, समस्त सुपरवाइज, महिला कल्याण अधिकारी, देहरादून एवं आंगबाड़ी बीएलओ मौजूद रहे।