व्यक्तित्व: स्वच्छता की नजीर पेश कर रहे कंडोली निवासी विनोद नेगी
उदय राम ममगाईं
देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 5 के कंडोली से चिड़ोंवाली वाली जाने वाले रास्ते पर लेन नंबर 3 में साफ-सफाई का नजारा नजीर पेश करने वाला है। सुबह सवेरे इस मोहल्ले में रहने वाले विनोद नेगी ‘बिन्नू भाई’ हाथ में झाड़ू लिए गली में निकल पड़ते हैं। वह घर के अगल बगल की नालियों और सड़क के कचरे को साफ करने से गुरेज नहीं करते।
स्वछता के प्रति जागरूक बिन्नू भाई का कहना है कि अपने घर और आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखना उनकी आदत बन गया है। उनके साथ अन्य लोग भी इस कार्य में सहयोगी बनने लगे हैं। वह कहते हैं कि पुरानी आदतों को बदलने में समय लगता है लेकिन स्वच्छता की आदत व्यक्ति के परिवार, समाज और देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। उनका यह भी कहना है कि सफाई रखना केवल सफाईकर्मियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
“गांव शहर, नुक्कड़ गली से बनता यह देश
हमें बतायें गर दिखे, कचरा कुछ भी शेष“
समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वहन कर रहे हंसमुख व मित्तव्ययी विनोद नेगी के बारे में उपरोक्त पंक्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं।