उत्तराखंड

पीएम मोदी ने उत्तरकाशी जिले में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लेकर की सीधी बातचीत

कुलदीप शाह/बड़कोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। उत्तरकाशी जिले के विभिन्न जन सेवा केंद्रों पर कार्यक्रम लाइव दिखाया गया जिले के काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) प्रबन्धक गौरव परमार ने बताया कि केन्द्रों पर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के लाभार्थियों को एकत्रित किया गया ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बात हेतु लाइव जोड़ा गया।

शुक्रवार को बडकोट एवं पुरोला में वीएलई इंचार्ज जय प्रकाश राही के मागदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश में करीब तीन लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स खोले जा चुके हैं। तकनीक के सहारे आज घर बैठे-बैठे रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। समय-समय पर वह अलग-अलग क्षेत्रों और समुदाय के लोगों से नरेन्द्र पीएम मोदी ने सीधे संवाद किया।

पीएम मोदी ने बताया, डिजिटल पेमेंट के जरिए देश में क्रांतिकारी बदलाव आ रहा है। आज लगभग 50करोड़ लोग डिजिटल पेमेंट इस्तेमाल कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के लोगों को कहना चाहूंगा कि अगर देश से प्यार है, तो रूपे कार्ड का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ बॉर्डर पर जाकर लड़ना ही देश प्रेम नहीं होता है। अगर आप देश की तरक्की में भागीदारी निभाते हैं, तो यह भी देश प्रेम है। रुपे कार्ड की कमाई देश की तरक्की और देशवासियों की भलाई के लिए इस्तेमाल होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब डिजिटल इंडिया लॉन्च हुआ था, तो एक संकल्प था कि देश के सामान्य व्यक्ति,गरीब, किसानों, युवाओं और गांवों को डिजिटल कीदुनिया से जोड़ना है, उन्हें एम्पावर करना है। ये संकल्प आज पूरा होता नजर आ रहा है। आज गांव में पढ़ने वाला विद्यार्थी सिर्फ अपने स्कूल-कॉलेज में उपलब्ध किताबों तक सीमित नहीं है। वह इंटरनेट का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए लाखों किताबों को एक्सेस कर रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि डिजिटल इंडिया का लाभ सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित ना रहे। इसका फायदा सभी को हो।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान पीएमजी दिशा शुरू की। इस अभियान के तहत 6 करोड़ लोगों को डिजिटल स्किल और ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ाना है। यह एक ऐसी लड़ाई है जो दलाल बनाम डिजिटल इंडिया है। दलाली रोकने काकाम डिजिटल इंडिया कर रहा है। देश के सभी क्षेत्रों में रोजगार के समान अवसर उपलब्ध हों इसके लिए सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इंडियाबीपीओ प्रमोशन स्कीम और नॉर्थ ईस्ट के लिए एक स्पेशल बीपीओ प्रमोशन स्कीम शुरू की है। इससे आईटी सेक्टर में करीब दो लाख रोजगार के अवसर बनेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन के दौरान जिला सीएससी प्रबन्धक उत्तरकाशी गौरव परमार,  वीएलई दीपक सिधवाण, हरीश कुमार, कुलदीप समेत क्षेत्र के लाभार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button