बस की टक्कर से बाईक सवार पुलिस कर्मी की मौत
देहरादून। ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी को बस ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महकमे में तैनात नरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र उमराव सिंह नेगी निवासी जनपद रुद्रप्रयाग रात्रि ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से शनिवार सुबह अपने आवास की ओर लौट रहे थे इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजी से आ रही बस ने नरेन्द्र की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे नरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान पुलिस कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Police personnel, Killed, Bike, Bus