उत्तराखंड
धरपकड़: ढाबे में पिला रहे थे शराब, ढाबा संचालक पर केस
डीबीएल संवादसूत्र/ विकासनगर / देहरादून।
लाइसेंस बिना शराब परोसने वाले होटल और ढाबों के खिलाफ विकासनगर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। डाकपत्थर के एक ढाबे में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से शराब परोसे जाने पर पुलिस ने ढाबे के स्वामी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासनगर थाना क्षेत्र पुलिस ने क्षेत्र में होटल व ढाबों में अवैध रूप से परोसी जा रही शराब के विरुद्ध चैकिंग अभियान संचालित किया हुआ है। डाकपत्थर चैकी प्रभारी कुन्दन राम आर्य के नेतृत्व में शुक्रवार को चैकिंग के दौरान एक ढाबे पर अवैध रूप से शराब परोसे जाना पाया गया। पुलिस ने ढाबे के मालिक बलदेव के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा कर लिया है। पुलिस टीम में एचसीपी सर्वेश कुमार, काॅस्टेबल संदीप, कैलाश, आशीष राठी शामिल थे।