हादसों को न्योता दे रही कंडोली-चिड़ोंवाली की सड़क – अमृत योजना की कार्यशैली से लोगों में गुस्सा !
डीबीएल संवाददाता/ उदय राम ममगाईं/ देहरादून।
कंडोली चिड़ोंवाली क्षेत्र में उत्तराखंड जल संस्थान की अमृत योजना की कार्यशैली स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का कारण बनी हुई है। जगह-जगह उखड़ी हुई सड़क और पाइप लाइन से हो रहे लीकेज के चलते यहां से गुजरना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। गड्ढों से बचकर निकलने के कारण कई दोपहिया वाले इस सड़क पर चोटिल भी हो गये हैं। क्षेत्रवासियों ने कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण हो चुके स्थानों पर शीघ्र सड़क की मरम्मत करवाने की मांग उठाई है।
नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत अमृत योजना के तहतवार्ड संख्या 5 के कंडोली चिड़ोंवाली क्षेत्र में पेयजल सुविधा को दुरुस्त करने की कार्यशैली क्षेत्रवासियों के लिए हादसे का कारण बन गई है। जगह-जगह बेतरतीब तरीके से पाटी गई सड़क पर पैदल और दोपहिया वाहनों का चलना दूभर हो गया है। जिससे लोगों में विभाग की कार्यशैली को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि जिन स्थानों पर पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है वहां जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जानी चाहिए।
उक्त सम्बंध में विभागीय अफसरों से बातचीत की गई तो उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।