हरिपुर की प्रधान रेखा चौधरी को राष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान से नवाजा
देहरादून। कालसी विकासखण्ड के हरिपुर गांव की प्रधान रेखा चौधरी को महिला सशक्तिकरण एवं दलित उत्थान की दिशा में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से प्रतिष्ठित बाबा साहेब अंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप-2017 सम्मान प्रदान किया गया है।
शनिवार को दिल्ली में आयोजित 33वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन के दौरान अकादमी के अध्यक्ष डॉ. मोहन लाल ने महिला सशक्तिकरण और दलित उत्थान के क्षेत्र में रेखा चौधरी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
रेखा चौधरी ने पुरस्कार ग्रहण करने के अकादमी का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक व विकास कार्यों के लिए वह हर समय तत्पर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार उनके मनोबल और कार्य करने की गति को और तेजी प्रदान करेगा।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रबंधक एमपी सिंह, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक एसके मिश्रा अभिव्यक्ति सोसाइटी की चेयरपर्सन दामिनी ममगाईं आदि ने प्रधान रेखा चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Haripur, Pradhan, Award